सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का जल्द हो निस्तारण : दीपक कुमार

Slider उत्तराखंड

रुद्रपुर: 

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ गहनता से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सीएम घोषणाओं की दौरान सम्बन्धित विभाग के अकिारियों को निर्देश दिये कि जिन घोषणाओं के शासनादेश होने के उपरांत कार्य चल रहा है उसे कार्यो में तेजी लाते हुये मार्च 2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी कारणवंश बजट आवंटन नही हुआ है तो वे जिलाधिकारी के माध्यम से शासन का पत्र प्रेषित करें। उन्होने सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायत की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित विभगों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय सीमान्तर्गत शिकायातों का निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता से पोर्टल के माध्यम से वार्ता अवश्यक करें। उन्होने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यो में तेजी लाते हुये मार्च 2024 तक हर घर को स्वच्छ पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होने अरोमा पार्क की समीक्षा के दौरान आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि सड़कों के निर्माण तेजी लाते हुये शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन लोगों द्वारा अरोमा पार्क में एक वर्ष से प्लांट लेकर कार्य नही किया जा रहा है उनके नोटिस देकर प्लांट निरस्तीकरण की कार्यवाही किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं व शिशु मृत्यु दर को रोकने हेतु आशा, एएनएम व सम्बन्धितों की जिम्मेदारी तय करते हुये मृत्यु दर को कम किया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देशित करते हुये कहा कि मार्च 2024 से पूर्व सभी लोगों का कैम्प लगाकर आयुषमान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ब्लांक वार आयुषमान का डेटा दो दिन के भीतर उपलब्ध करये। पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि नशे को रोकने हेतु स्वास्थ्य व आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये अभियान चलाये। उन्होने कहा कि 2025 तक प्रदेश को ड्रग्स मुक्त बनाना है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पीडी हिमांशु जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, ओसी कलेक्टेªट डॉ0 अमृता शर्मा, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *