Thursday, November 07, 2024

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पद अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Slider उत्तराखंड

देहरादून : 

देश भर में आपराधिक कारनामों में अहम ओहदेदारों की बदनाम हरकतों से कालिख में घिर चुकी Cricket Association of Uttarakhand के सचिव माहिम वर्मा और Member धीरज भंडारी का नाम भी नाबालिग क्रिकेटर किशोरी के यौन उत्पीड़न से जुड़े सनसनीखेज स्कैंडल में आज शामिल हो गया.SSP (DIG) दिलीप सिंह कुंवर को सौंपी गई पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत में दोनों के नाम इस आरोप के साथ शामिल हैं कि उनकी नाबालिग बेटी पर महिला क्रिकेट का निलम्बित State Chief और प्रशिक्षक नरेंद्र शाह अपने साथ ही माहिम तथा धीरज संग भी जिस्मानी रिश्ते बनाने का दबाव डालता था.अन्य शिकायतकर्ता महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी ऐसे ही आरोप लगाए.पीड़िता के SC होने से ये मामला अब POSCO संग SC-ST Act का भी बनता दिख रहा है.दो अन्य युवा महिला क्रिकेटरों ने भी शाह पर गंभीर आरोप लगाए कि वह उनके साथ जिस्मानी छेड़छाड़ भी करता था.इस मामले में अब कभी भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर सकती हैं।

नाबालिग पीड़िता के पिता का कहना है कि अंतिम सांस तक बेटी के इन्साफ के लिए लडूंगा।

एक से बढ़ के एक गंभीर आरोपों की बौछार के बाद CaU की Full Form अब लोग Criminal’s Association of Uttarakhand बताने लगे हैं.आज SSP/DIG (देहरादून) को पीडिता के साथ ही उसके साथ ही शाह के साथ Little Master Cricket Club में खेलने वाली चमोली की देहरादून रह रही दो अन्य महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी लिखित तहरीर आरोपों के साथ सौंपी। ख़ास बात ये है कि माहिम पहले ही फिरौती-जान से मारने की धमकी देने के मामले में देहरादून की एक अदालत में जेल या बेल के मामले और HC नैनीताल में भी मुकदमा झेल रहे हैं.दोनों मामलों में तारीख अप्रैल में है। Sex Scandal में भी नाम उछलने के बाद माहिम के लिए राहत की तलाश मुश्किल हो सकता है।

SSP/DIG को दी गई तहरीर में पीड़िता नाबालिग के पिता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ शाह ने मोबाइल फोन पर अश्लील बातें की.जिसको रिकॉर्ड कर लिया गया.उनकी 15 साल की बेटी के साथ वह लगातार बदनीयती से छेड़छाड़ करता था। उसके वक्ष स्थल पर हाथ लगाता था। अपनी-माहिम वर्मा तथा धीरज भंडारी की जिस्मानी जरूरतों को पूरी करने का दबाव डाला करता था.ये धमकी भी देता था कि अगर किसी को ये सब बताया तो क्रिकेट कैरियर तबाह कर दिया जाएगा.खेलने नहीं दिया जाएगा। जातीय टिप्पणी भी करता था कि वह नीची जाति का है। उसको ऊंची जाति के लोगों के साथ रहने का हक़ नहीं है.ऐसा कह के बेटी को बार-बार प्रताड़ित करता रहता था।

शिकायत के मुताबिक पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को बार-बार शाह के शारीरिक शोषण और अपमान को सहना पड़ता था.इसी किस्म की हरकतें दो अन्य महिला युवा बैटर के साथ भी शाह ने की.दोनों ने SSP/DIG को सौंपी तहरीर में कहा कि उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करने के साथ ही उन पर माहिम और धीरज की शारीरिक जरूरतों को पूरी करने के लिए दबाव डाला जाता था। फोन पर अश्लील बातें भी करता था.माहिम और धीरज के नाम की धौंस दिया करता था कि दोनों की ऊपर तक पहुँच है।इन पीड़िताओं के मुताबिक और भी कई लड़कियां शाह के शोषण की शिकार हुई।वे डर के मारे सामने नहीं आ रही है.पुलिस कार्रवाई शुरू हो तो वे भी सामने आएंगीं.शाह की पत्नी किरण पर भी पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनसे शिकायत करने पर वे उल्टे उन पर गुस्सा होती थीं कि वे उनके पति (नरेन्द्र शाह) पर डोरे डाल रही हैं.जो 63 साल का है।

सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार Cricket में Sex Scandal और नाबालिगों तक के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर बेहद गंभीर है.वह इस मामले में BCCI को चिट्ठी लिख के CaU को तत्काल भंग करने और उसकी जगह क्रिकेट सञ्चालन के लिए सरकार की देख-रेख में Steering Committee के गठन की सिफारिश कर सकता है.उत्तराखंड में BJP सरकार होने और बोर्ड में गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के Secretary होने से ये मुमकिन भी लग रहा है। इस मामले में उत्तराखंड महिला आयोग संज्ञान ले के अपनी तरफ से कार्यवाही शुरू कर चुका है।आज उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष उषा नेगी ने भी पीड़ित क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनको हर मुमकिन मदद उनको इन्साफ दिलाने के लिए करने का आश्वासन दिया।

Source of News : chetangurung.com