*डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक को SDRF उत्तराखण्ड ने किया सकुशल रेस्क्यू*
DDMO उत्तरकाशी द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 को SDRF को सूचना दी गयी की डोडी ताल मार्ग पर एक विदेशी यात्री लापता है और सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर दिनाँक 20 अगस्त 2022 को SDRF पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मीलों का सफर पैदल चलकर SDRF टीम पहले मांझी व उसके उपरांत डोडी ताल तक पहुंची। टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन “सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन” चलाया गया। चार दिनों तक लगातार चले इस आपरेशन में SDRF टीम द्वारा जंगल, झाड़ी,गदेरों में गहनता से सर्चिंग की गई व पुनः अपनी कार्यदक्षता को सिद्ध करते हुए आज दिनाँक 23 अगस्त 2022 को उक्त लापता विदेशी नागरिक को डोडीताल ट्रैक से ढूंढ निकाला गया। वह रास्ता भटक जाने के कारण विपरीत दिशा में चले गए थे, SDRF टीम द्वारा उन्हें भैरव मंदिर से आगे उड़ कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया गया है। टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि दिनांक 17.08.22 को गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली डोडीताल के लिये गई। जिसमें उक्त विदेशी यात्री भी थे।परन्तु जब वह अपने घर वापस नही पहुंचे तो उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना DDMO को दी गई।
विदेशी यात्री का नाम :-
राजीव राव पुत्र कुन्नापरेडी पाण्डूरंगा राव
उम्र 62
अमेरिकन सिटिजनशिप
*SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण*
1)आरक्षी शक्ति रमोला
2)आरक्षी श्रीकांत नौटियाल
3)आरक्षी राम नरेश
4)आरक्षी विनोद रावत
*जनपद टिहरी – आपदा में लापता महिला का शव SDRF उत्तराखंड ने किया बरामद*
आज दिनाँक 23 अगस्त 2022 को SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आपदा के दौरान ग्राम कोठार, तहसील कीर्तिनगर से लापता वृद्ध महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार सर्चिंग की जा रही थी।
मृतका का नाम :-
श्रीमती बचनी देवी ,उम्र 80 वर्ष
निवासी तहसील कीर्तिनगर, ग्राम कोठार , जनपद टिहरी गढ़वाल
*SDRF टीम का विवरण*-
1)उपनिरीक्षक उमराव सिंह
2)आरक्षी रोबिन कुमार
3)आरक्षी मुकेश कुमार
4)आरक्षी अरविंद सिंह
5)आरक्षी किशन सिंह
6)पैरामेडिक प्रवीण रावत
7) इलरक्ट्रिशन प्रीतम सिंह
*पेरू रिसोर्ट में फंसे पर्यटक, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू*
आज दिनाँक 23 अगस्त 2022 को एक कॉलर द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि उनके साथ 08 लोग पेरु रिसोर्ट,लालपुल ,मालदेवता से 20 किलोमीटर आगे धौलागिरी धनोल्टी मार्ग पर फंसे हैं।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम, HC अनूप रमोला के नेतृत्व में , आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मार्ग बाधित होने के कारण वाहन आगे जाना सम्भव नही था। अतः घटनास्थल तक पहुँचने के लिए SDRF टीम द्वारा 16 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय किया गया। मौके पर कुल आठ पर्यटक फंसे हुए थे। SDRF टीम द्वारा सभी को सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लाया गया।
1) श्री संदीप व उनका परिवार(6 सदस्य)
निवासी दिल्ली- रोहिनी Sector- 24
2)श्री अमित शर्मा व श्रीमती प्रियंका
*SDRF “डॉग स्क्वाड” द्वारा सौडा सरोली क्षेत्र से मानव अंग किया बरामद*
आज दिनाँक 23 अगस्त 2022 को सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF के डॉग स्क्वाड टीम को मालदेवता में सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के अनुपालन में आरक्षी मुकेश टोलिया के नेतृत्व में SDRF डॉग स्क्वाड टीम द्वारा लालपुल से नदी के दोनों तरफ डॉग के साथ सर्चिंग की गई।
टीम को सर्चिंग के दौरान सोडा सरौली पुल के नीचे से एक मानव अंग( हाथ कलाई से कटा हुआ )बरामद हुआ जिसे टीम द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।