अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार

Slider उत्तराखंड

देहरादून;

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से चेकिंग हेतु जनपद के समस्त उच्च अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं देहरादून ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/01/2022की रात्रि में नागा घेर रानीपोखरी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 480 पव्वे (10 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब { ROYAL STAG WHISHKY } मय वाहन कार TATA ZEST के साथ अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय ऋषिकेश के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
*1- इजहार पुत्र साकिर निवासी सुजड़ू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 26 वर्ष*

*बरामदगी माल*
1- 480 पव्वे (ROYAL STAG PRIMIER WHISKY) अवैध अंग्रेजी शराब *

2- *वाहन कार संख्या-UK07TB-5911 TATA ZES T*
*पुलिस टीम*
*1-उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानी पोखरी देहरादून
2- उप निरीक्षक मुकेश कुमार
3- कॉन्स्टेबल वीर सिंह
3- कॉन्स्टेबल दिनेश
4- कांस्टेबल अखिलेश यादव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *