उत्तराखंड में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी नुकसान की खबरे सामने आ रही है। बीती रात पहाड़ी जिले चमोली के पीपलकोटी में एक इमारत पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आने से चार लोगों की मृत्यु होने की सूचना सामने आई है । वही बद्रीनाथ हाइवे पर कई जगहों पर बाधित हो गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भारी मलबा आने के कारण सड़क का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। pic.twitter.com/oYULVZKpHH
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 14, 2023
साथ ही उत्तरकाशी में भी गंगोत्री व यमनोत्री हाइवे भी भूस्खलन की जद में आकर यात्रा बाधित हो गई है ।
वही देहरादून से सटे मालदेवता में भी एक इमारत नदी में जा समय जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । भारी बारिश के कारण देहरादून के रायवाला क्षेत्र में भी बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है कई घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को अपना घर छोड़ने में मजबूर होना पड़ रहा है वही उत्तराखंड एसडीआरएफ ( SDRF ) के जवान लगातार इस भीषण परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देते हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे है।
उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक भारी बारिश के चलते कई जगह से क्रोधित नदियों के मंजर सामने आ रहे हैं।@pushkardhami #Uttrakhand @AshokKumar_IPS #zomergasten #BBNaijaAllStars #fenerinmacivar pic.twitter.com/ZejBBQwGqB
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) August 14, 2023