Exclusive Video Report : देखें अपने पुराने देहरादून की झल
उत्तराखंड बनने से पहले उत्तर प्रदेश का देहरादून एक शांत व साफसफाई वाला शहर माना जाता था जिसकी जनसंख्या दो लाख से तीन लाख के बीच हुआ करती थी और खुला खुला पलटन बाज़ार हुआ करता था। यही नहीं देहरादून अतिक्रमण मुक्त हुआ करता था । देहरादून की प्रमुख बरसती नदिया जो देहरादून शहर से हो कर निकलती थी, ऋषिप्रणा और बिंदाल नदी। जो आज देहरादून के प्रमुख नालो में गिने जाते हैं। आज के देहरादून की आबादी देहरादून शहर की कैपेसिटी से की गुना बढ़ गई है। जिसके चलते आज देहरादून देश के सबसे अधिक महंगाई वाले शहरों में गिना जाता है :