ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम न्याय पंचायत पांडुकेश्वर मैं सम्पन्न
पंचायती राज विभाग के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम न्याय पंचायत पांडुकेश्वर मैं दिनांक 08 जनुअरी 2023 को श्रीमती बबिता पंवार प्रधान पांडुकेश्वर के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रधान जी ने जनप्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों से अनुरोध किया गया कि सब मिलकर गांव स्तर पर समन्वित प्रयास कर योजनाओं को क्रियान्वित करें एवं सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु गांव के आवश्यकता के अनुरूप योजना तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल कर गांव के सर्वांगींण विकास में योगदान दें।
हरी प्रसाद ममगांई, कुंवर सिंह रावत एवं मनोज जी मुख्य प्रशिक्षक द्वारा ग्राम पंचायत की ६ समितियां, ठोस उपशिष्ट प्रवंधन निति २०१७, सुविधा जनक जीवन, महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा, स्वामित्य योजना, सुचना का अधिकार अधिनियम २००५ एवं जैव विविधता तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ग्राम के विकास की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण मैं ग्राम प्रधानो, वार्ड मेंबर्स, आशा, आंगनवाड़ी एवं रेखी विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।