कोरोना की दूसरी लहर के चलते न जाने कितनों ने अपनो को खो दिया था , हरिद्वार महाकुंभ 2021 में उमड़ी साधु संतों व श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को उत्तर भारत में कोरोना की दूसरी लहर को एक बड़ा हब माना रहा है , जिसमे कोरोना टेस्टिंग फ़र्जी वाड़े का भी खुलासा हुआ।
जब देश की सरकारे कोरोना की तीसरी लहर के लिए जागरूकता और कड़े नियमो का हवाला देकर कोरोना की तीसरी लहर के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही हो तो ऐसे में सवाल येभी उठता है क्या कुंभ की ढीला हवाली के बाद भी हरिद्वार का जिला प्रशासन कैसे आंखे बंद करके नियमो की अवहेलना होने दे रहा है।