दिल्ली:
दिल्ली शराब भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सड़को में विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते मंगलवार 26 मार्च को आम आदमी पार्टी का प्रधानमंत्री आवास कूच के लिए सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर बसों में भरकर अलग-अलग पुलिस थाने ले जाया गया। वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, विधायक सोमनाथ भारती समेत दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष रखी बिड़ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
वही भाजपा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पड़ से इस्तीफा की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया ।
साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में लगी याचिका पर आज बुधवार (27 मार्च) को सुनवाई होनी होने जा रही हैं।