देहरादून में पूर्व विधायक के बेटे का उत्पात, गंभीर धाराओं में केस दर्ज
देहरादून में हरिद्वार की खानपुरसिखरी विधानसभा सीट के दबंग पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। दिव्य प्रताप के ऊपर पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन से मारपीट, गाड़ी रोककर धमकाया और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही उनके साथ मौजूद गनर ने यशोवर्धन की शर्ट पर लगे तिरंगे पर लात मारकर अपमान किया।
मामला तब तूल पकड़ा जब ये घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले में राजपुर थाना पुलिस ने दिव्य प्रताप और गनर राजेश सिंह के खिलाफ मारपीट, धमकी, हथियार दिखाने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना में इस्तेमाल बोलेरो वाहन सीज कर दिया गया है और गनर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस लैंड क्रूजर की लोकेशन भी तलाश रही है। SSP खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं।
