मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह में कहा कि हम हिन्दुत्व को धर्म नहीं मानते हैं । दिग्विजय सिंह बजरंग दल पर भी बरसे । दिग्विजय सिंह ने कहा जो दल देश मे नफरत फैलाने का काम करता हो उस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज जबलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए हिन्दुत्व को लेकर एक बार फिर बयान दिया है । दिग्विजय ने कहा हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते हिदुत्व आज केवल एक राजनैतिक एजेंडा है। ये एजेंडा डंडा मारो और घर तोड़ो की राजनीति पर चल रहा है। दिग्विजय सिंह ने कहा हम सनातन धर्म वाले है और सनातन धर्म को अपना धर्म मानते हैं।
#बजरंग_दल पर अभी भी मुखर है @digvijaya_28, #जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि #SupremeCourtOfIndia ने नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन की बात कही है.@ABPNews @INCIndia @BJP4India @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @VTankha @brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/SLH5Tz5KI9
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 15, 2023
दिग्विजय ने कहा बजरंग दल देश मे नफरत फैलाने का काम करता है । बजरंग दल में पूरे देश मे प्रतिबंध लगना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट भी ये बात कह चुका हैं । दिग्विजय ने पत्रकारों से बात करते हुए बजरंग दल के नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल का नेता बलराम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते पकड़ा गया है । पर भाजपा की केकेंद्र सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं कि और तो और एनएसए भी नहीं लगया ।