देहरादून से सटे मालदेवता क्षेत्र के पास भारी बारिश के चलते नदी में पानी बढ़ने से ताल गांव के खेत पानी मे डूब गए हैं । लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते देहरादून के आसपास की नदियां तूफान पर बह रही है। जिसके चलते अब कई गांव नदियों की जद में आने लगे हैं । देहरादून रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत ताल गांव में सॉन्ग नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि गांव के खेत इसमें डूब गए हैं। वही मल देवता के लाल पुल के पास टिहरी जनपद के अंतर्गत आने वाले एक भवन भी नदी की जड़ में आने से नदी के बहाव में ढह गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक भारी बारिश के चलते कई जगह से क्रोधित नदियों के मंजर सामने आ रहे हैं।@pushkardhami #Uttrakhand @AshokKumar_IPS #zomergasten #BBNaijaAllStars #fenerinmacivar pic.twitter.com/ZejBBQwGqB
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) August 14, 2023