भारत और चीन के सम्बंध हमेशा से सीमा को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। चीन हमेशा से भारत के कई राज्यों को अपना हिस्सा बताने से नहीं चूकता है । चाहे वह लेह लद्दाख , उत्तराखंड या फिर अरुणाचल प्रदेश हो चीन अपनी बयान बाजी से इनको अपना हिस्सा बताता आया है । जिसे लेकर भारती सेना व चीनी सेना के बीच झड़पे भी देखी गई है ।
इस बार भारत और चीन के बीच एशियाई खेलों में एथलीट वीजा को लेकर बढ़ा भारत-चीन सीमा विवाद बढ़ गया है। स्पॉटलाइट ऑन चाइना ( Spotlight on China ) के अनुसार ।
एथलीट वीजा को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद पैदा हो गया है, जिससे चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेने वाले तीन भारतीय मार्शल आर्ट एथलीट प्रभावित हो सकते हैं।
India-China border dispute escalated due to athlete visas
A dispute between India and China over athlete visas has arisen, potentially affecting three Indian martial arts athletes scheduled to compete in the Asian Games in Hangzhou, China. pic.twitter.com/4uEjNDwvjN
— Spotlight on China (@spotlightoncn) September 25, 2023