Big Breaking: भारतीय क्रिकेट के एक खिलाड़ी के भविष्य को बर्बाद करने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा व टीम कोच राहुल द्रविड़ पर उठ रहे हैं सवाल

Slider उत्तराखंड

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को लेकर रणभूमि में उत्तरी हुई है। इस मैच से पहले जब भारतीय टीम की प्लानिंग 11 का ऐलान हुआ जिसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को बाहर करने पर कई सवाल उठने लगे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टेस्ट टीम को लेकर मैदान में उतरे हैं । टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को खेलने मैदान में उतरी हुई है । इस सीरीज के पहले टेस्ट  मैच में भारतीय टीम ने परी में 222 रनों से जीत हासिल की।  दूसरे टेस्ट में  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा व टीम कोच राहुल द्रविड़ से उम्मीद थी कि वह कुछ खिलाड़ियों का टीम में बदलाव करेंगे। परंतु एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको कप्तान रोहित शर्मा और टीम कोच राहुल द्रविड़ द्वारा कई बार नकार दिया जा रहा है। अब पहली बार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर एक साथ कई सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के सिराज को बाहर करने पर पहली बार कप्तान रोहित शर्मा और टीम कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल उठा रहे हैं । सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को बाहर करने पर लगातार कई तरह के सवाल उठ कर सामने आ रहे हैं । क्रिकेट प्रेमी लगातार यही सवाल पूछ रहे हैं कि सिराज को टीम में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है । अब काफी लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम कोई मुकाबला भी नहीं खेलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *