देहरादून
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की, इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि) , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरूमु मुख्य सचिव एस एस सिंधु परिवार के साथ पहुँचे पीओपी में स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर आईएमए करवा रहा परेड अनमोल गुरूंग को मिला स्वार्ड ऑफ ऑनर मेरिट के आधार पर प्रथम आने वाले गोल्ड मेडलिस्ट अनमोल गुरूंग मेरिट के आधार पर तुषार सपरा को मिला सिल्वर मेडल आयुष रंजन हुये ब्रॉन्ज मेडल आइएमए से आज पास आउट हुए 387 जेंटलमैन कैडेट्स इसमें 319 भारतीय और 68 विदेशी कैडेट अपने देशों की सेना में अफसर बनेंगे पासआउट हुए कैडेटों के हिसाब से 45 कैडेट के साथ उत्तर प्रदेश टॉप पर उत्तराखंड 43 कैडट के साथ दूसरे स्थान पर 34 जेंटलमैन कैडेट देने वाला हरियाणा तीसरे स्थान पर चौथे स्थान पर 26 कैडेट के साथ बिहार राजस्थान 23 कैडेट के साथ पांचवें स्थान पर
राज्यवार कैडेटों की संख्या
उत्तर प्रदेश- 45
उत्तराखंड- 43
हरियाणा- 34
बिहार- 26
राजस्थान- 23
पंजाब- 22
मध्य प्रदेश- 20
महाराष्ट्र- 20
हिमाचल प्रदेश- 13
जम्मू कश्मीर-11
दिल्ली-11
तमिलनाडु-7
कर्नाटक- 6
केरल- 5
आंध्र प्रदेश- 5
चंडीगढ- 5
झारखंड- 4
पश्चिम बंगाल-3
तेलंगाना- 3
मणिपुर- 2
गुजरात-2
गोवा- 2
उड़ीसा- 2
असम-2
मिजोरम- 2
छत्तीसगढ़- 2
मिजोरम -2