मोबाइल फोन कम्पनी एप्पल (Apple) ने दी वॉर्निंग, भारत ही नहीं बल्कि 92 देशों के Iphone प्रयोग करने वालो पर मंडरा रहाहै बड़ा साइबर अटैक का खतरा ।
विश्व में अपने मोबाइल फोन से अपनी पहचान बनाने वाली आईफोन (Apple) कंपनी ने भारत समेत 92 देशों को मैसेज जारी कर एक नोटिफिकेशन दिया है। इस नोटिफिकेशन में एप्पल के आईफोन यूज़र्स को अलर्ट रहने को कहा गया है। आईफोन (iPhone) प्रयोग करने वाले यूजर्स को बताया गया है कि एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है जी एक स्पाईवेयर अटैक है। ये स्पाइवेयर अटैक आई फोन ( Iphone ) प्रयोग करने वालो का बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है। यह जानकारी टेकक्रंच ने अपनी एक रिपोर्ट में शेयर की है।
एप्पल कंपनी (Apple) ने NSO-Group के Pegasus spyware को ये जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है और कहा कि इस तरह के टूल्स को इस्तेमाल करने वाले आईफोन ( iPhone ) उपभोक्ताओं को निशाना बनाया जा सकता है।एप्पल (Apple) यह नोटिफिकेशन भारत में गुरुवार को जारी किया है।