अक्सर देखा गया है कि स्कूल में गुरुजनों द्वारा पान मसाला वास सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन किया जाता है जिसे लेकर अब राज्य सरकारें सख्त दिखाई दे रही है। यदि स्कूल में पान मसाला और सिगरेट का सेवन किया तो खैर नहीं, अध्यापकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही के आदेश जारी होंगे।
जी हां गुजरात में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालयों में पान, गुटखा मसाला खाने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। गुजरात के सभी जिला शिक्षाधिकारियों को ये सर्क्युलर जारी कर दिया गया है कि गुजरात के सभी विद्यालयों में पान-मसाले के सेवन पर रोक लगाई गया है।
गुजरात शिक्षा विभाग ने अपने एक सर्क्युलर को जारी करते हुए कहा है कि विद्यालयों के आसपास पान-मसाला, सिगरेट की बिक्री स्कूलों के आसपास हो रही है साथ ही खुलेआम बच्चों के सामने शिक्षक पान – मसाला, सिगरेट का सेवन करते दिखाई देते है। बच्चों को जिस शिक्षा के मंदिर से जीवन का पाठ पढ़ाना चाहिए, वो उसी जगह पर गुटखा, पान मसाला और सिगरेट के सेवन का पाठ सिखा रहे हैं। शिक्षा जगत के लिए यह बात लांछनरूप जैसा है। इसको देखते हुए कानून के अनुसार रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
यदि विद्यालयों में शिक्षकों को सिगरेट ,पान मसाला या तंबाकू का सेवन करते देखा गया तो उन पर कानून के अनुसार तुरंत कार्यवाही की जाएगी।