राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही 15 वीं सब जूनियर अंडर -14 रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप में पहले दिन से ही उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ शुरुआत की। पहले मैच में उत्तराखंड टीम ने पंजाब को 2-0 से हराया। दूसरे मैच का परिणाम उत्तराखंड व कर्नाटक के बिच 2-2 से ड्रा रहा। इस मैच के बाद उत्तराखंड की टीम तीसरे दौर में उड़ीसा की टीम से क्वाटर फाइनल में अपनी जगह के लिए भिड़ेगी।
उत्तराखंड रोल बॉल संघ के अध्यक्ष पंकज भरद्वाज ने बताया इस चैंपियनशिप में इंडिया से 22 स्टेट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड के पूल में महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्णाटक व पंजाब है। अभी तक के मैचों में उत्तराखंड टीम के कप्तान वरदान शर्मा ने 2 व उप कप्तान आदर्श बिष्ट ने 2 गोल करके अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन जारी रखा है। दोनों ही खिलाड़ी देहरादून स्थित आइडियल कान्वेंट स्कूल के छात्र हैं। लगभग दो साल से उत्तराखंड स्टेट के रोलबॉल कोच शिवम भरद्वाज, वशिष्ठ कुमार व अभिमन्यु प्रताप सिंह नेगी से उत्तराखंड के खिलाड़ी खेल की बारीकीया सीख रहे हैं।
रोल बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित 15 वीं सब जूनियर अंडर 14 नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 27से 30 दिसंबर तक जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में किया जा रहा है। टीम में चयनित खिलाड़ियों में कप्तान वरदान शर्मा, गोल कीपर कार्तिकेय सुन्द्रियाल, अधिराज चौधरी, आदर्श बिष्ट, आरव भट्ट, आयुष रावत, कृष राठौर, शिवांश कैंतुरा, अतुल्य लखेड़ा, अतिक्ष, रोहन गोयल, आशुतोष जेठुरी उत्तराखंड टीम में शामिल हैं।