हल्द्वानी :
कुमाऊं मंडल के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों के मरने का सिलसिला जारी है, तराई पूर्वी वन प्रभाग के मोटाहल्दू क्षेत्र में खड़कपुर के जंगलों में एक टस्कर हाथी का शव मिला है जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया, मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और हाथी का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसको दफना दिया गया है टस्कर हाथी की उम्र 50 साल से अधिक बताई जा रही है, वन विभाग के आला अधिकारी प्रथम दृष्टया हाथी के मौत का कारण बीमारी बताएं रहे हाथी कई समय से बीमार चल रहा था जिसके चलते हाथी की मौत हुई है, इससे पहले ट्राई सेंट्रल में हाथी की ट्रेन से कटने पर मौत हुई थी और अब तराई पूर्वी के जंगल में हाथी का शव मिला है जिसकी जांच की जा रही है।