बीती 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना के बाद जहां देश के संत समाज व बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं व उधोगपति ने रामलाल के दर्शन किये। वही अब श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्री रामलाल के दर्शन के लिए राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या में देश के कोने-कोने से राम भक्तों की तादाद में लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करने के बाद पहले ही दिन राम मंदिर भक्तों की उमड़ी भीड़ से भर गया है। राम भक्तों की उमड़ी भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें काबू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं।
अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के आधिकारिक तौर पर खुलने के पहले ही दिन आज मंगलवार को पांच लाख राम भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं । उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग द्वारा ये जानकारी मीडिया को दी गई है।
साथ ही पीयूष मोर्डिया (एडीजी, लखनऊ जोन) ने अयोध्या में रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पर कहा।
“बड़ी संख्या में भक्त यहां एकत्र हुए हैं। यह सुनिश्चित करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है कि किसी भी भक्त को असुविधा न हो। मैं भक्तों से अपील करता हूं कि वे मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग न करें। भक्तों से धैर्य रखने की अपील है।”
#WATCH | Piyush Mordia (ADG, Lucknow Zone) on the huge rush of devotees at Shri Ram Janmabhoomi Temple after Ram Lalla's 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya
"Devotees in large numbers have gathered here. It is our primary duty to ensure that no devotee faces inconvenience. I… pic.twitter.com/LHaXfHjLm4
— ANI (@ANI) January 23, 2024