Big News : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पूरे होते ही महज चंद घंटों की हो जाएगी बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा

Slider उत्तराखंड चारधाम

ऋषिकेश:

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना चार धाम यात्रा के लिए एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है । इस रेल योजना से उत्तराखंड में चार धाम-यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहद सुविधा मिलने जा रही हैं। चार धाम यात्रा ऋषिकेश से केवल 4 घंटे में वह बद्रीनाथ धाम पहुंच पाएंगे। यह रेल परियोजना बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा का पूरा स्वरूप ही बदल कर रख देगी साथ ही केदारनाथ और बद्रीनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों का न केवल समय बचेगा बल्कि खर्च भी बहुत कम हो जाएगा। इस रेल योजना का केंद्र सरकार ने 2025 के तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जहां अब तक चार धाम यात्रा करने के लिए घंटों सफर तय करना पड़ता है इस रेल परियोजना के धरातल में उतरने के बाद महज 4 घंटों में बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंचा जा सकेगा। ऐसे में यह रेलवे परियोजना कितनी अधिक महत्वपूर्ण है इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। आगे पढ़िए
यह रेल लाइन उत्तराखंड के पांच जिले देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली को साथ में जोड़ने वाली एक अहम कड़ी साबित होगी। इस रेल परियोजना के पूरे होने के बाद ऋषिकेश से कर्णप्रयाग 2 घंटे में पहुंच सकेंगे। तो वहीं कर्णप्रयाग से बद्रीनाथ का सफर 4 घंटे में पूरा होता है वह भी घटकर 2 घंटे का रह जाएगा जिससे ऋषिकेश से बद्रीनाथ केवल 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। अभी ऋषिकेश से बद्रीनाथ यात्रा में तकरीबन 11 घंटे लग जाते हैं। 16,216 करोड रुपए की लागत से तैयार हो रही है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर इस समय पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई हैं। रेलवे के क्षेत्र में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का ये प्रोजेक्ट देश मे एक बड़ी क्रांति के रूप में सामने आएगा। इस परियोजना के पूरा होने से पर्वतीय जिलों में अपार विकास होगा जिससे इकॉनॉमी को नए पर लगेंगे। 125 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना में 105 किलोमीटर रेल लाइन और 17 सुरंगे बनाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *