श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा की तेयरियों के मद्देनज़र आज भारतीय सेना की 418 इंडिपेंडेंट एंजिनीर्ज़ के कमांडिंग ओफ़िसर कर्नल आर एस पुण्डीर के निर्देशानुसर सूबेदार मेजर नेकचंद ने अपनी टुकड़ी के साथ श्री हेमकुण्ट साहिब तक रेक्की की तथा पाया की क्योंकि बर्फ़ अधिक है, इसलिए इस वर्ष बर्फ़ हटाने एवम् रास्ता पैदल यात्रा के लिए सुगम बनाने के लिए अधिक जवान एवं अधिक समय की आवश्यकता होगी जिस की व्यवस्था कर ली जाएगी तथा April माह के प्रथम सप्ताह के बाद से किसी समय भी यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। श्री हेमकुण्ट साहिब ट्रस्ट के सेवादार तथा लाँगरी भी गोविंद घाट पहुँच जाएँगे तथा फ़ौज के रहने का इंतज़ाम घाघरिया में करेंगे। ट्रस्ट द्वारा भी April में ही सभी से विचार विमर्श कर यात्रा खोलने की तिथि का एलान कर दिया जाएगा।