रिपोर्ट पवन नेगी:
आज के दौर में बेटियां वाक्य में बेटो से आगे निकल गई है, चाहे माता पिता की सेवा करना ही या आधुनिक युग मे शिक्षा के क्षेत्र में । उत्तराखंड की पुष्पा नेगी ने अपनी पढ़ाई कर नौकरी के बजाए अपने सपनो को बुलंद करने में पूरा ध्यान दिया और एक छोटी सी 6 गौशाला से आज वे 40 गौ माता की गौशाला की संचालिका है। वे गाय के दूध से तो उनकी इनकम हो ही जाती है। परन्तु पुष्पा की अलग सोच ने गाय के गोबर से आर्गेनिक दिए, भगवान की मूर्ति , खाद और जलाने के लिए गोबर की लकड़ी से भी आय के स्रोत निकाल लिए है देखे विशेष रिपोर्ट: