उत्तरकाशी/ नौगांव:
उत्तरकाशी के नौगांव में जंगल गईं पांच महिलाएं मिट्टी धंसने के कारण मलबे में दब गईं। जब इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो मुख्यमंत्री ने देर न करते हुए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर तुरतं उत्तरकाशी के लिए घायल महिलाओं को एयर लिफ्ट कर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है । पांच महिलाओं में से एक महिला की अस्पताल आते समय मृत्यु हो गई । वही अन्य को मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है।
आपको बता दें उत्तरकाशी के मोरी तहसील के फीताड़ी गांव में आज सुबह यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल की मदद से जिला अस्पताल लाया गया परन्तु जब पूरे घटनाक्रम की सूचना विधायक द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी को दी गई तो मुख्यमंत्री ने बिना समय गवाए चार घायल महिलाओं को सरकारी हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर के एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया । जहां चारो महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने महिलाओं को तत्काल उपचार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की थी। उन्होंने बताया कि शिला देवी, कस्तूरी देवी, विपीना देवी और राजेंद्री देवी घायल हुई हैं, वही जबकि सूरी देवी की मौत अस्पताल लाते समय मृत्यु ही गई है।