दिनांक 31 दिसंबर 2023 को दीपक कुमार सचिव , कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखंड शासन द्वारा मोहनचट्टी के आसपास हो रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ मोहन चट्टी में बैठक की गई.
बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं का समय पर संपादन के साथ साथ केंद्र पोषित योजनाएं एवं राज्य पोषित योजनाएं , विकसित भारत संकल्प यात्रा , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा ,सीएम हेल्पलाइन ,NRLM योजना के तहत संचालित लखपति दीदी योजना ,समाज कल्याण के तहत संचालित विभिन्न पेंशन एवं जन कल्याणकारी योजना तथा तथा कृषि, उद्यान ,शिक्षा विभाग व कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं तहसील जिनका जनता से सीधा संवाद एवं संपर्क होता है उस स्तर पर कार्य की समीक्षा किया जाना जरूरी है जिससे सरकार एवं लाभार्थियों के मध्य में यदि कोई संचार की कमी रह जाती है तो समीक्षा के माध्यम से उन सारे कमियों का निस्तारण किया जा सकता है ।उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं खंड खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार की राज्य पोषित एवं केंद्र पोषित तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु सशक्त रूप से कार्य करें। पुलिस निरीक्षक को मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ-साथ ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाने व साइबर सिक्युरिटी के सम्बंध में उचित दिशा निर्देश दिये गये.
उपरोक्त बैठक में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर, पुलिस निरीक्षक यमकेश्वर क्षेत्र तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।