आज हल्द्वानी में सीएम धामी ने नैनीताल के आसपास के जंगलों में भड़की आग को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आग पर जल्द से जल्द काबू पाने को कहा है।
साथ नैनीताल के जंगल में लगी आग पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि, ”मैंने कहा है कि सभी रैंक के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारा ध्यान आग बुझाने पर केंद्रित है. अगर किसी अधिकारी को कोई मेडिकल समस्या है तो वह है.” एक अपवाद…नैनीताल समेत अधिकांश जिलों में आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. सेना ने भी आग बुझाने का काम किया है. इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. “