*SDRF “डॉग स्क्वाड” द्वारा आपदा में लापता लोगों की जा रही सर्चिंग*
आज दिनाँक 22 अगस्त 2022 को भेसवाड़ा में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग कलिये SDRF “डॉग स्क्वाड” द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । क्षतिग्रस्त मकान व मलबे में दबे मानव को सूंघ कर खोज निकालने की क्षमता रखने वाले इस खोजी दस्ते से सर्च ऑपरेशन को गति मिलेगी।
उपरोक्त के अतिरिक्त SDRF के निम्न सर्च ऑपरेशन गतिमान है:-
1. उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में फ्लड टीम ढालवाला द्वारा सोडा सरौली क्षेत्र में सॉन्ग नदी में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग की जा रही है।
2. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा सरखेत में लापता लोगों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है।
3. HC पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में लापता व्यक्तियों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है।
4. HC त्रिभुवन सिंह के हमराह SDRF टीम द्वारा कुमालड़ा चौकी से 2 km आगे ,शिल्ली में लापता एक महिला की सर्चिंग की जा रही है।
*ग्राम सिला से लापता की तलाश में SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन*
आज दिनाँक 22 अगस्त 2022 को SDRF को जनपद नियंत्रण कक्ष , टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि कुमालड़ा चौकी से दो- ढाई किलोमीटर आगे ग्राम सिला से एक महिला लापता है । जिसकी तलाश कलिये SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर मुख्य आरक्षी त्रिभुवन के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF टीम द्वारा दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। परन्तु लापता का कोई पता नही मिल पाया। रात में बढ़ते अंधेरे के दृष्टिगत सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम द्वारा कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
लापता महिला का नाम :-
श्रीमती हिमदेही पत्नी श्री मदन सिंह कैंतुरा
आयु 55 वर्ष
ग्राम सिला
ग्राम पंचायत धनचुला
तहसील धनौल्टी
*आपदाग्रस्त गवाड़ गांव में SDRF ने लगातार तीसरे दिन चलाया सर्च ऑपरेशन*
आज दिनाँक 22 अगस्त 2022 को SDRF द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के गवाड़ गांव से लापता, पांच लोगों की तलाश में लगातार तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।कई किलोमीटर की खाक छान ली गयी परन्तु लापता लोगों का कोई पता नही लग पाया। रात में बढ़ते अंधेरे के दृष्टिगत सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम द्वारा कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।