हरिद्वार में माँ गंगा किनारे “भागीरथी” यूपी की तो “अलकनंदा” उत्तराखंड की के हिस्से आई

Slider उत्तराखंड

हरिद्वार:

माँ का आशीर्वाद लेकर व भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में कहा राजनीतिक संकीर्णता व मतभेदों से ऊपर उठकर ही सभी समस्याओं का हल किया जाना चाहिए। दोनों प्रदेश की सरकारें समाधान की दिशा में आगे बहुत आगे बढ़ रही है। साथ ही आपसी संवाद के माध्यम से ही समस्याओं को हल करने की सफल कोशिश में जुटी हुई है।

आज को हरिद्वार में अलकनन्दा होटल की चाबी प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों प्रदेशों के कई मुद्दे नौकरशाही एवं कोर्ट के चक्कर में सुलझ नहीं पा रहे थे। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने 21 साल से लंबित सभी मसलों का राजनीतिक समाधान निकाला है। साथ ही आज दोनों प्रदेशों की परिसम्पत्तियों से जुड़े सभी मामले हल हो रहे हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश का पर्यटन निगम मुनाफे में चल रहा है जो अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह का संचालन कर रहा था।

अलकनन्दा पर्यटन आवास गृह के बदले उत्तराखंड सरकार की ओर से दी गयी भूमि पर बने भागीरथी पर्यटक आवास गृह का आज लोकार्पण किया गया है । यह पर्यटन आवास गृह उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकार में रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड ने जिस तरह से 21 वर्षों पुराने मसले सुलझाए है। वह अन्य प्रदेशों के लिए भी एक बड़ा उदाहरण है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीतिक संकीर्णता व मतभेदों से ऊपर उठकर व्यवहारिक धरातल पर कार्य करने होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां कि भागीरथी व अलकनन्दा के मिलन के बाद गंगा की विकास यात्रा निकलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के तहत ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में अलग अलग सरकारें होने की वजह से परिसम्पत्तियों का मसला लटका हुआ था। लेकिन 2017 की डबल इंजन की सरकार आते ही तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व उन्होंने समस्याओं पर आधिकारिक स्तर की वार्ता शुरू की। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सहज, सरल व सकारात्मक रुख अपनाया है जिससे सभी लंबित मामलों को भी सुलझा लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। जिसमे देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर स्वंय को बेहतर  साबित करना है। साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश व आस-पास के इलाके में वर्ष भर श्रद्धालु आते हैं। यहां पर्यटन की बहुत संभावना है। इसके लिए भौतिक संसाधन भी जरूरी है।

वही हरिद्वार में प्रेस वार्ता में दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों ने एक दूसरे का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में 95 प्रतिशत परिसम्पत्तियों के मसले हल कर लिए गए थे। जिससे उत्तराखंड के नानकमत्ता,गंगनहर व किच्छा बैराज में अब वाटर स्पोर्ट्स होंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से हो रहे हैं। परिवहन, वन निगम व सिंचाई से जुड़े परिसम्पत्तियों के मामले हल किये जा चुके हैं ।

इससे पूर्व, हरिद्वार में हुए भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में योगी ने दोहराया कि उत्तराखण्ड उनकी मातृभूमि है और उनकी मां यही रहती है। उन्होंने काशी विश्वनाथ व भव्य अयोध्या मन्दिर के निर्माण को संतों का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बौद्ध,सिख व जैन तीर्थ स्थलों का भौतिक व आध्यत्मिक विकास की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि दीपावली, होली,जन्माष्टमी व देव दीवाली के आयोजन को अयोध्या, मथुरा व काशी में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्री व पर्यटक इन इलाकों में आ सके।

इस कार्यक्रम में सीएम योगी, पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम निशंक ,मंत्री सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर, बृजेश ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर संत समाज भी उपस्थित रहा। पूरी व्यवस्था देख रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी के अलावा यूपी व उत्तराखंड के प्रमुख अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *