उत्तराखंड:
देर से ही सही पर कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस में अपने प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष का नाम बीते 10 अप्रैल को घोषित कर दिया था । जिसके बाद से नामों की घोषणा होने के साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस में बगावती स्वर उठने शुरू होगये थे। वही उत्तराखंड में कांग्रेस की हार का ठीकरा भी बड़े नेताओं के सर फोड़ दिया गया । जिसके बाद से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपने ऊपर लगे गुटबाजी के आरोप साबित होने पर विधायक पद से इस्तीफ़ देने तक का एलान कर दिया । तो वही कांग्रेस के नाराज़ विधायकों का एक खेमा कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले पर पार्टी छोड़ने उतारू ही गया है। दूसरी तरफ एक बड़ी ख़बर यह भी है की नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद देहरादून पहुंचे यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनो नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीर तो कांग्रेस की कुछ और ही स्तिथियों को बयां कर रही है। अब माना ये जा रहा है कि यदि प्रीतम सिंह कांग्रेस से विधायकों तोड़ कर किसी अन्य पार्टी में जाते है तो कांग्रेस का उत्तराखंड में अस्तित्व ख़तरे में पड़ सकता है।