कर्नाटक/शिमोगा:
कर्नाटक प्रदेश के शिमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है, शिमोगा शहर में सरकार ने माहौल को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है वहीं कर्नाटक सरकार के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का कहना है कि हिजाब विवाद से इस हत्याकांड को ना जोड़ा जाए शुरुआत में इस हत्याकांड को हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था, परंतु स्थानीय लोगों ने गलत बताया है ।
आपको बता दें कि कर्नाटक के शिमोगा में एक 23 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी जो बजरंग दल का कार्यकर्ता था हमलावरों ने चाकू से युवक को घायल किया था। जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल ले गए जहां घायल युवक ने दम तोड़ दिया, हमले के बाद शिमोगा क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए सरकार ने धारा 144 लगा दी है जो 23 फरवरी तक लागू रहेगी।
वही कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच सुर्खियों में रहे कर्नाटक सरकार के मंत्री ईश्वरप्पा का भी इस मर्डर पर बयान आया है उन्होंने इस हत्या का एक विशेष धर्म समुदाय के लोगों पर आरोप लगाया है, ईश्वरप्पा ने पत्रकारों को यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार के भड़काने पर यह हिंसा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शिव कुमार का कहना था कि तिरंगा हटाकर भगवा लहराया गया है।