नागपुर:
अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिन्ह मिलने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, “यह एक अपेक्षित निर्णय था। अगर हम पिछले 10-15 वर्षों में अलग-अलग समय पर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले पर नजर डालें तो ऐसे मामले हैं तो ये भी ऐसे ही फैसले हैं. हमें भरोसा था कि अजित पवार को मिलेगा. उनके पास बहुमत है और संगठन भी उनके साथ है, दोनों तरफ का बहुमत उनके साथ लगता है, मैं अजित पवार को बधाई देता हूं… 2019 में जनादेश तोड़ा गया, जनादेश को धोखा दिया गया, लेकिन आज के फैसले ने लोकतंत्र की ताकत दिखा दी है.
#WATCH | Nagpur: On Ajit Pawar getting the NCP name and symbol, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "This was an expected decision. If we look at the kind of decisions given by the Election Commission at different times in the last 10-15 years in such matters, then… pic.twitter.com/8hZkN7bjGe
— ANI (@ANI) February 6, 2024