उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा को लेकर पीएम से मिले सांसद

Slider उत्तराखंड

प्रधानमंत्री से मिले उत्तराखंड के सांसद, उत्तरकाशी आपदा राहत पर हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के सांसदों ने धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा और उससे प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आपदा के प्रभाव, राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति और आगे की संभावनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। इस मुलाकात में सांसदों में त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, माला राजलक्ष्मी शाह और अजय भट्ट शामिल रहे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी आपदा पर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पूरी नजर राहत कार्यों पर बनी हुई है और हरसंभव सहायता राज्य को दी जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सांसदों ने प्रधानमंत्री को आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और आवश्यक सहायता की मांग भी रखी।

ज्ञात हो कि उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण आपदा ने कई परिवारों को प्रभावित किया है, जिसमें जनहानि और भारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं। राज्य सरकार द्वारा राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *