काठमांडू:
नेपाल में बीते रविवार को हादसे का शिकार हुए विमान के मलबे से अब तक 21 शवों को बरामद कर लिया गया है। वही एक यात्री का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। जिसकी तलाश में नेपाल वायुसेना व पुलिस की टीम जुटी हुई है। हादसे का शिकार हुए तारा एयर कंपनी के विमान में एक ही परिवार के चार भारतीय नागरिकों समेत 22 अन्य यात्री सवार थे। दुर्घटना के दौरान विमान में आग नहीं लगी थी । नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पर्वतीय मुस्तांग जिले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मलबे से मिले शवों की पहचान अभी की जा रही है । उन्होंने बताया कि 11 शवों को काठमांडू लाया गया है और 10 को नेपाल के पोखरा ले जाया गया है। वहां से उन्हें काठमांडू लाया जाएगा।
बीते रविवार को पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोनसोन की ओर जा रहा तारा एयर कंपनी का विमान दो इंजन वाला जिसने सुबह उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद नेपाल की पहाड़ियों में लापता हो गया था। कनाडा में निर्मित इस वायु विमान में चार भारतीय नागरिक, दो जर्मन नागरिक और तेरा नेपाली नागरिक समेत 22 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि काफी तलाशी के बाद विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने का पता चला विमान मुस्तांग जिले के थसांग 2 में 14500 फीट की ऊंचाई पर दुर्घटना ग्रस्त हुआ था।