ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों के रास्ते बदले गए और कई ट्रेनें रद्द हुई देखें सूची

Slider उत्तराखंड देश

ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने कई रेलगाड़ियों का रास्ता बदला यो कई ट्रैन रद्द की गई हैं ।

1.ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।

2. ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।

3.ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है।

4.ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है।

5.ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है।

6. 12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी।

7. 18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया।

8. 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी।

हादसे के बाद कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:- 

1. ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। 

2. इसी तरह ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस रद्द को भी कैंसिल कर दिया गया है।

3.इसके अलावा ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को भी कैंसिल कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *