ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने कई रेलगाड़ियों का रास्ता बदला यो कई ट्रैन रद्द की गई हैं ।
1.ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।
2. ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।
3.ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है।
4.ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है।
5.ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है।
6. 12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी।
7. 18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया।
8. 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी।
हादसे के बाद कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:-
1. ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।
2. इसी तरह ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस रद्द को भी कैंसिल कर दिया गया है।
3.इसके अलावा ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को भी कैंसिल कर दिया गया है।