देहरादून :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास अब सफल होते नजर आ रहे है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रदेश के 4 गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उत्तरकाशी के जखोल व हर्षिल गांव को क्रमशः साहसिक पर्यटन व वाइब्रेंट विलेज श्रेणी में, पिथौरागढ़ के गुंजी गांव को सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज के रूप में एवं नैनीताल के सूपी गांव को कृषि पर्यटन के लिए चयनित किया गया है।
“उत्तराखण्ड को यह उपलब्धि मिलने पर आप समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई ! राज्य को पर्यटन प्रदेश के रूप में स्थापित करने की दिशा में हमारी सरकार सतत प्रयासरत है।”
https://x.com/OfficeofDhami/status/1836760368930034121?t=yvlWAJd3tHyPCiabGcs9og&s=19
Hey very nice blog!
Goood day! Do yyou usee Twitter? I’d lik too follow you if that would
be ok.I’m absolutely enjoyinjg your blpg aand look forward too new updates.