पौड़ी:
पौड़ी जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग बड़े खतरे की अनदेखी कर रहा है। आपको बता दे कि पौड़ी में अनजान बीमारी से अभी तक 35 से ज्यादा सूअरों की मौत ही चुकी है। पिछले दिनों में पौड़ी बाल्मीकि बस्ती में सूअरों की अचानक मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद बाल्मीकि बस्ती के स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन व नगर पालिका को भी दी । इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग की टीम ने बाल्मीकि बस्ती का निरीक्षण कर मरे हुए सूअरों का सैंपल लिया और बाद में नगर पालिका और पशुपालन की टीम शांत दिखाई दे रही है । वही पौड़ी की बाल्मीकि बस्ती में सूअरों की मौत से अभी भी स्थानीय लोग डरे हुए हैं । जिसकी शिकायत स्थानीय युवा राजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर की है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है लेकिन जिला प्रशासन की ढीली चाल स्थानीय लोगों की दिक्कतों को और बढ़ा रही है । यहां पर मरे हुए सूअर सड़ने लगे है जिस कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में दिक्कत पैदा हो रही है साथ ही भय का माहौल पैदा हो गया है। वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में एक टीम भेजकर जांच के आदेश दे दिए हैं । इस बार जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए नगरपालिका को लापरवाही न बरतने को कहा हैं।