नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये क्षेत्राधिकारियों को सख्त निर्देश
हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं जाएगा बख्शा
पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी क्षेत्राधिकारियों को आगामी नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निम्न निर्देश दिये। उन्होंने कोटद्वार. दुगड्डा, कौड़िया, थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत गरुड़ चट्टी बैरियर, श्रीनगर क्षेत्र के पौड़ी चुंगी, कलियासौड़ के अलावा समस्त थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैरियरों पर ऐल्कोमीटर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ ही खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने सर्किल क्षेत्रान्तर्गत ऐसे होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों, बारों की सूची तैयार करे. जहां नव वर्ष के आगमन की पार्टियों का आयोजन किया जाता है।होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर लें। थाना कोटद्वार की सनेह चौकी के निकट विगत वर्षो में कार्बेट नेशनल पार्क में असामाजिक तत्वों के जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसको देखते हुए सनेह चौकी बैरियर पर आवश्यक पुलिस बल नियुक्त कर भौतिक रुप से स्वयं चैक करने के आदेश क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल ओहली को दिए।