Big Breaking: पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेल इंटेलिजेंस ब्यूरो कार्यालय में RPG से हमला

Slider उत्तराखंड

नई दिल्ली :

पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस कार्यालय में सोमवार को देर रात विस्फोट हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल पर RPG रॉकेट दागा गया था।
इस हमले में मोहाली स्थिति पुलिस इंटेलिजेंट कार्यालय की इमारत की छत व खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है , परन्तु कोई बड़ी जाम माल के नुकसान की ख़बर नहीं है। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पंजाब पुलिस ने कहा कि यह घटना रात के 7:45 बजे के आसपास हुई। वही पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच का काम शुरू कर दिया था। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस और फॉरेन्सिक विभाग की टीमें जांच के लिए साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वरिष्ठ अधिकारियों से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पंजाब पुलिस के आसूचना मुख्यालय पर विस्फोट की खबर से उन्हें आघात लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर यह दुस्साहसपूर्ण हमला गंभीर चिंता का विषय है। कैप्टन सिंह ने मुख्यमंत्री मान से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि इस वारदात में शामिल लोगों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें कानूनी सजा दिलाई जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *