ऋषिकेश के शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में अचानक राफ्ट पलटने के कारण कोलकाता बंगाल से यहां घूमने आए 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। शव को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया जाया गया है। इसके बाद शव का पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी।
कोलकाता से लगभग 16 पर्यटक ऋषिकेश घूमने (Rishikesh News) आए थे। इस दौरान यें सभी लोग दो अलग – अलग राफ्ट में सवार हुए। ये सभी लोग राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। इस दौरान कोलकाता बंगाल से यहां घूमने आए 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभाशीष बर्मन (62 वर्ष ) निवासी विद्यासागर रोड कोलकाता बंगाल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जिला साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे यह हादसा हुआ।
पर्यटकों की गइड के साथ चल रही एक अन्य गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला गया । इस बीच शुभाशीष बर्मन के पेट में ज्यादा पानी चला गया जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। तभी उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां डाँक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोलकाता के पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर कर्मचारी थे शुभाशीष । शुभाशीष ऋषिकेश में अपनी पत्नी और दो पुत्रियों एशवी और एशनी सहित अपने कुछ मित्रों के साथ घूमने आए थे।