देहरादून:
उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हल्द्वानी दौरा होने जा रहा है। आरएसएस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत 8 अक्टूबर को हल्द्वानी आएंगे ,जहां वे दो दिवसीय देश के संघ पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे , इसी दौरान संघ प्रमुख देश भर से आए आरएसएस के तमाम जिला प्रचारक से लेकर संगठन के अन्य पदाधिकारी की मौजूद में 2022 के कई राज्यो में होने वाले चुनावों पर बैठक लेंगे ,आरएसएस की ये बैठक लमाचौड़ स्थित आम्रपाली संस्थान में होगी।
इसको लेकर स्थानीय आरएसएस के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहली बार हल्द्वानी में किसी बड़ी बैठक में भाग लेंगे, ऐसे में मोहन भागवत के दौरे को विधानसभा चुनाव जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि टिकट की चाह रखने वाले भाजपा के तमाम बड़े नेता संघ प्रमुख मोहन भागवत के सामने माथा टेकने भी जरूर जाएंगे।