New Delhi /
रूस का यूक्रेन में धावा बोलना रूस के अरबपतियों को पड़ा महंगा अमेरिका व अन्य देशों के प्रतिबंधों के बाद देखने को मिला असर। अर्थव्यवस्था के जानकारों के अनुसार एक रिपोर्ट के माध्यम से यह पता चला है, कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमला करना कितना महंगा पड़ा शेयर बाजार ताश के पत्तों की तरह गिर गया इसके चलते एक दिन में ही रूस के अरबपतियों को 39 अरब डॉलर का भारी नुकसान झेलना पड़ा।
यूक्रेन और रूस के बीच अभी युद्ध चल रहा है यह युद्ध आम लोगों पर तो भारी पड़ रहा है परंतु दोनों देशों के अरबपतियों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है , इस युद्ध का सबसे ज्यादा असर अगर देखा जाए तो रूस के अरबपतियों पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, विश्व के बड़े अर्थशास्त्रियों के मुताबिक एक रिपोर्ट में रूस ने जैसे ही यूक्रेन पर धावा बोला उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी शक्ति माने जाने वाले देश अमेरिका समेत कई देशों ने तुरंत रूस पर प्रतिबंध लगा दिए, जिसके चलते शेयर मार्केट ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया। एक ही दिन में रूस के अरबपतियों को 39 अरब डॉलर का भारी नुकसान झेलना पड़ा युद्ध के 24 घंटे के अंदर हुए इस नुकसान ने रूस के सबसे अमीर लोगों को झिझोड़ कर रख दिया है। इसके साथ ही उनमें इस बात का अधिक है भय बढ़ गया है कि यदि रूस व यूक्रेन युद्ध अधिक दिनों तक चलता रहा तो यह घाटा इससे भी बड़ा हो सकता है । आपको बता दें कि हमले के दौरान गुरुवार को रूस के शेयर बाजार में आई भारी गिरावट स्टॉक मार्केट के इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई रूस का बेंचमार्क मोएक्स इंडेक्स 33 फीस दी के पास आकर गिरा ।