रूस में व्लादिमीर पुतिन ने सबसे ज्यादा 88 प्रतिशत वोटों के साथ रूस के राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करली है । समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक न्यूज़ में ये बताया है कि रविवार को रूस में मतदान समाप्त होने के बाद पहले आधिकारिक नतीजों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के व्लादिमीर पुतिन ने लगभग 87.97% मतों से रूस का राष्ट्रपति चुनाव को जीत लिया है, राष्ट्रपति के चुनाव में यह उनका पांचवां कार्यकाल होने जा रहा है।
रूस की राजनीति में व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पद में पहली बार 1999 से अबतक कायम हैं। रूस के राष्ट्रपति रहे बोरिस येल्तसिन ने अस्वस्थ होने के चलते 1999 में रूस की सत्ता की कमान व्लादिमीर पुतिन के हाथों में दी थी। जिसके बाद से अबतब वह कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं।