नई दिल्ली :
दिल्ली में गर्मी की शुरुआत होते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस हादसे में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं।
र्मियों का मौसम शुरू होते ही राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। दिल्ली का दमकल विभाग इसकी अलग से तैयारियां तो करता है, लेकिन दिल्ली की झुग्गियां हर साल खाक होती हैं। फैक्ट्रियों में अचानक लगी आग से लाखों के नुकसान के साथ ही जानें भी जाती हैं। इस महीने मार्च के 12 दिनों में राजधानी में आग लगने के चार बड़े हादसे हो चुके हैं. इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हुआ है और कई जानें जा चुकी हैं. पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं।