नई दिल्ली :
भाजपा की निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान पैगंबर वाले पर भड़काऊ मामले में फटकार लगाई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कहा कि आपके इस बयान से देश का माहौल बिगड़ा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि आपको टीवी चैनलों पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कहा कि आपने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप अपने आप को जिम्मेदार वकील कहती हैं, फिर भी ऐसा भड़काऊ बयान दिया। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपके बयान से पूरे देश का माहौल बिगड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से देश की भी बदनामी हुई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आज नूपुर शर्मा की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि आप इस मामले में उच्च न्यायालय जा सकती है । नूपुर शर्मा ने अपने ऊपर अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी मामलों को दिल्ली में ट्रांसफर किए जाने की अर्जी लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी या तो सस्ता प्रचार पाने के लिए की या किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत या फिर किसी घृणित गतिविधि को फैलाने के तहत की थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा की माफी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह माफी बहुत देर से मांगी गई है और उनकी टिप्पणी के कारण देश मे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई पर इनकार किए जाने के बाद नूपुर शर्मा के वकील अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।