पंचायती राज विभाग द्वारा, ग्राम स्वराज अभियान के तहत थौलधार विकास खंड के रामगाँव न्याय पंचायत मे पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाक 20/2/2023 व 21/2/23 को सम्पन्न हुआ।
पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम स्वराज अभियान परीक्षण कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को स्वयं के राजस्व स्रोत, पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता, ई-गवर्नेंस डिजिटल साक्षरता विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम न्याय पंचायत रामगढ़ में 20/2/23 को शुभारंभ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती रामेश्वरी नेगी जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, क्षेत्रपंचात सदस्य व सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य प्रतिनिधियों को पंचायत में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी मास्टर ट्रेनर सरोज ध्यानी और अतुल ध्यानी द्वारा प्रतिभागियों दी गयी। जिसमे प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं भी बताया गया कि किस तरह से डिजिटल साक्षारता कि क्रांति के पश्चात किसी व्यक्ति के जीवन मे कितना परिवर्तन आया है, व्यक्ति घर बैठे ही ऑनलाइन सेवाएँ प्राप्त कर, अपने समय से लेकर पैसे तक की बचत कर रहा है। साथ ही सरकार द्वारा ई गवर्नेंस के तहत लोगों कि सुविधा हेतु जो विभिन्न दस्तावेजों हेतु जो पोर्टल शुरू किए गए है उस पर भी विधिवत जानकारी प्रदान की गयी। आए हुये सभी प्रतिनिधियों का नोडल अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।