नई दिल्ली :
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर किये जाने पर आज राज्यसभा में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में विनेश फोगाट के मुद्दे को उठाया, परंतु सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। वहीं दूसरी ओर टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने मुद्दे को लेकर चर्चा करनी चाही तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें सीट में बैठ जाने को कहा और ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी। सभापति ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा दोबारा किया तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘सारा देश विनेश के लिए दुखी है। इसका किसी भी तरह से राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और आप ऐसा मत करो। हम उसे वह सब कुछ देंगे जो पदक विजेता को मिलना चाहिए। हम उसे पूरी सहायता देंगे लेकिन आप सभी से आग्रह है कि इसका राजनीतिकरण मत करो।’ इस पर विपक्षी कांग्रेस-टीएमसी और अन्य ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
इसके बाद सभापति धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने कहा, ‘माननीय सदस्यगण, इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठाराघात करना, अध्यक्ष की गरिमा को धूमिल करना, शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण माहौल पैदा करना, ये अमर्यादित आचरण नहीं है, ये हर सीमा को लांघित करने वाला आचरण है।