भारत के राजनीतिक पार्टियों व नागरिकों को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती हैं । आज भरतीय चुनाव आयोग 3 बजे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा । जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग कर सकता है, जो 7 से 8 फेज में कराए जाने की उम्मीद है ।
आज दोपहर 3 बजे भारतीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। आज मुख्य बात और भी है कि भारतीय चुनाव आयोग इन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव कराने का भी एलान कर सकता है। जिसमें सिक्किम, अरुणाचल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। वहीं आज लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आते ही देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि लोकसभा चुनाव 7 या 8 चरणों में हो सकते है। आज 3 बजे भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू मील कर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे।