आज सुबह से ही उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी जिलों में तेज बारिश देखने को मिल रही है । जहां चार धाम यात्रा के हाईवे पर भूस्खलन होने से यात्रा बाधित हो गई है । वही पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील में मिलिनी नदी पर बने मोटाढाक पुल टूट गया हैं।
Rivers are in spate in Uttarakhand's Pauri Garhwal due to heavy rains since morning. Meanwhile, the Mota Dhak bridge at Kotdwar has collapsed.#Uttarakhand #HeavyRain @pushkardhami @AshokKumar_IPS #นายกพิธา #ม็อบ12กรกฎาคม66 #aerovia #bachelorette #JungKook_Seven #bbcpresenter pic.twitter.com/6E89kXRUBD
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) July 13, 2023
सुबह से ही कोटद्वार में हो रही भारी बारिश के चलते जहां खो नदी उफान पर है वही करण आश्रम के पास बहती मिलिनी नदी भी उफान पर है।
भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंच गए है। जहां उन्होंने अधिकारियों से सभी जिलों के हालचाल जाने साथ ही राहत बचाव कार्य का जायजा भी लिया व अधिकारियों को मौकास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश देते हुए समय पर राहत सामग्री दूरदराज क्षेत्रों में मुहैया कराने को कहा है ।
उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन तो पौड़ी के कोटद्वार में पुल टूटा। सीएम धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम जान सभी जिलों का हाल तुरत राहत कार्यों के दिये निर्देश। #Uttarakhand #HeavyRains @pushkardhami @AshokKumar_IPS #นายกพิธา #ม็อบ12กรกฎาคม66 pic.twitter.com/R5XhPSTm7x
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) July 13, 2023