उत्तरकाशी:
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ कई दिनों से चल रहे स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों का प्रदर्शन । 15 जून को हिन्दू संगठनों की यहां महापंचायत होनी थी परंतु जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाते हुए इस महापंचायत पर रोक लगा दी थी। परंतु एक बार फिर से पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ हिन्दू संगठन इस महापंचायत के आयोजन को लेकर अड़ गए है।
हिन्दू संगठनों पर जिला प्रशासन की नजर :
वही जिला प्रशासन इस महापंचायत को रोकने के लिए फिर से अपनी कमर कसते हुए नजर आ रहा हैं, सभी हिंदू संगठनों के लिए सख्ती निपटने के लिए तैयार है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है , जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर क्षेत्र में महापंचायत का आयोजन होगा तो ये गैर कानूनी रूप से माना जायेगा जीके लिए प्रशासन हर दम निपटने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने महापंचायत की तैयारी को लेकर उत्तरकाशी के हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठनों की बैठक की । इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया का कहना था कि लव जिहाद और लैंड जिहाद उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश मे एक कैंसर की तरह फैल गया है। जिसे हटाने के लिए सभी हिंदुओं को एक होना होगा । वही दूसरी तरफ पुरोला में महापंचायत को लेकर प्रशासन ने अभी तक किसी भी संगठन को महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है।
हाईकोर्ट के आदेश :
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्थिति पर नजर बनाते हुए पहले ही 15 जून से न्यूज़ चैनल व सोशल मीडिया में महापंचायत को लेकर टीवी डिबेट पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है।
उत्तरकाशी में स्थानीय लोग व हिन्दू संगठन महापंचायत करने को लेकर अड़े गए है। वही बीते शुक्रवार 16 जून को उत्तरकाशी से धारा 144 हटने के बाद भी कई जगह स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ झड़प की खबर मिली है।वही पुरोला में भी 16 जून धारा 144 हटाने के बाद आज सभी दुकाने खुल जाएगी परन्तु प्रशासन पुरोला के सभी बॉर्डर में अपनी नजर बनाए हुए हैं।
वही महापंचायत करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठन अपनी जिद्द पर अड़ गए हैं। वहीं पुरोला में 19 जून को महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी सख्ती से निपटने को तैयार बैठा है । उत्तरकाशी और देहरादून से पुरोला की तरफ जाने वाले वाहनों की तलाशी की जा रही है। पुलिस व प्रशासन पूरी तरह हिंदू कार्यकर्ताओं और संगठनों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं।