कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की । जब कांग्रेस ने कर्नाटक में प्रचंड जीत का झंडा लहरायब और भाजपा को कर्नाटक की सत्ता से बाहर कर दिया । कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान अपना मुख्यमंत्री का चेहरा किसी को भी नहीं बनाया था । अब जीत के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी ठोक डाली। जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया । चुनाव के बाद मिली जीत के बाद चार दिन के मंथन और कई बैठकों के बाद भी मुख्यमंत्री पद के नाम पर आम सहमित नहीं बन पाई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर चार दिनों से जारी कांग्रेस में कयासों का दौर अब खत्म हो गया है । कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे । जो कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। साथ ही डी.के शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ अहम मंत्रालयों का ऑफर दिया गया है। साथ जी कर्नाटक कांग्रेस की कल बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक भी होगी प्रस्तावित है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की करली है। अब राहुल गांधी डी.के शिवकुमार से मुलाकात करेंगे । वही डी.के शिवकुमार भी राहुल से मुलाकात करने उनके पास पहुंच गए हैं।